आसानी से बनाएं चौराई का साग / aasaanee se banaen chaurai ka saag
चौराई को अनेक रोगों में उपयोगी बताया गया है। सबसे बड़ा गुण सभी प्रकार के विषों का निवारण करना है, इसलिए इसे विषदन भी कहा जाता है। इसमें सोना धातु पाया जाता है जो किसी और साग-सब्जियों में नहीं पाया जाता।
|
आज मैं आपको चौराई का साग बनाने की विधि के बारे में बताने जा रही है इसे बनाना बहुत ही आसान है जितना ही आसान बनाने में है उतना ही स्वास्थ्यवर्धक भी है इसके सेवन से कई सारी बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत ही लाभप्रद है...
चौराई का साग
आलू
प्याज
लहसुन
हरी मिर्च
पंचफोरन
हल्दी
नमक
तेल
बनाने की विधि
कढ़ाई में तेल गरम होने के लिए रख देते हैं।
अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें।
अब उस में आलू डालकर 2 से 3 मिनट तक भूनें।
अब उसमें हल्दी डालकर एक मिनट तक भूनें।
अब हम उसमें नमक डालते हैं। नमक अपने स्वाद अनुसार डाले।
बीच-बीच में हम उसे चला लेते हैं।
तैयार है चौरई का साग।
सेहत से भरपूर, कम समय और कम तेल में बनने वाला स्वादिष्ट साग।
Comments
Post a Comment
thnks